हिंदू धर्म के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि देव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं.
इतना ही नहीं किसी भी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का भी अधिकार होता है.
सप्ताह का शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है. इस दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति के कष्ट कम होते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शनि देव की विशेष कृपा पाने के लिए शनि जयंती का दिन और भी शुभ माना जाता है.
इस साल शनि जयंती 6 जून 2024 को मनाया जाएगा. इसके साथ ही शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मौजूद हैं
शनि देव की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें सरसों का तेल अवश्य चढ़ाना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्यदेव और माता छाया के पुत्र शनि देव का जन्म हुआ था.
इस शनि जयंती वाले दिन कुछ राशियों पर न्याय के देवता की कृपा बरसने वाली है. आइए जानते हैं कौन सी वो लकी राशियां
मेष राशि वाले लोगों को शनि देव बहुत ही कृपा बरसाएंगे. इस राशि के जातकों को अपार धन लाभ देगा. नौकरी के मामले में ये राशि लकी रहेगी.
मिथुन जातकों के लिए ये शनि जयंती काफी लाभकारी रहेगी. उन पर शनि देव की खूब कृपा बरसेगी. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. छात्रों पर खास कृपा बरसेगी.
शनि देव की कृपा कुंभ राशि वाले लोगों पर बरसेगी. आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे. कुछ परेशानियां आएंगी पर आप आसानी से इनको पार कर जाएंगे.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.