जानवरों की मूर्ति का अर्थ किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है , इसलिए जानवरों की मूर्ति को शुभ माना गया है
जानवरों की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा वास होता है
यहां हम जानेंगे की कौन सी मूर्ति शुभ होती है , और क्या है उनका वास्तु शास्त्र
हिन्दू धर्म के अनुसार गाय में सभी देवी देवताओ का वास होता है , इसलिए घर में गाय की मूर्ति रखने से धन लाभ के योग बनते है
हाथी का जोड़ा रखना काफी शुभ माना गया है , इससे परिवार में एकता बनी रहती है
कछुए को भगवान विष्णु का रूप माना गया है , कछुए को घर में रखने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है
वास्तु शास्त्र में कहा गया है की बैडरूम में हंस की मूर्ति रखे , इसे पति पत्नी का रिश्ता मज़बूत होता है