बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर

काशी विश्ववनाथ धाम और श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉरिडोर के बाद मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने की तैयारी है.

Zee News Desk
Sep 12, 2023

कॉरिडोर के निर्माण की योजना तैयार

योगी आदित्यनाथ सरकार ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की योजना तैयार कर ली है.

लागत

जानकारी के मुताबिक 500 करोड़ रुपये की लागत से बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.

5 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण

जानकारी के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का निर्माण पांच एकड़ भूमि पर किया जाएगा.

परिक्रमा मार्ग

इस कॉरिडोर में बांके बिहारी मंदिर का परिक्रमा मार्ग भी बनाया जाएगा. साथ ही प्राचीन मंदिरों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा.

मंदिर में जाने के लिए तीन रास्ते

जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित कॉरिडोर में मंदिर तक जाने के तीन रास्ते बनाए जाएंगे.

ये होंगे रास्ते

पहला रास्ता जुगल घाट, दूसरा रास्ता विद्यापीठ चौराहे और तीसरा रास्ता जादौन पार्किंग से मंदिर की ओर जाएगा.

मंदिर कॉरिडोर

जानकारी के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर दो मंजिल का बनाया जाएगा.

सुविधाएं

मंदिर कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए सामान घर, जूता घर, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी.

अधिग्रहण

इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए 321 भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story