सिंदूर लगाते समय सुहागिनें भूलकर भी न करें ये गलती ! जानें क्या है सिंदूर लगाने के नियम

Zee News Desk
Sep 12, 2023

शादी-शुदा स्त्री के लिए सबसे अच्छा शृंगार सिंदूर लगाना होता है , हिन्दू धर्म के अनुसार पति की लम्बी आयु के लिए सुहागिने सिंदूर लगाती है

हिन्दू धर्म के अनुसार सिंदूर सुहाग का प्रतीक है लेकिन क्या आप जानते है सिंदूर लगते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए

शादी-शुदा महिलाओं के सिंदूर लगाने के भी कुछ नियम होते है

सिंदूर लगाते समय महिलाएं अक्सर कुछ गलती करती है, जिसे शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है.

पति को मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसलिए सिंदूर लगाने के कुछ नियम होते है आइए जानते है यहां

शास्त्रों में बताया गया है की कभी भी सिंदूर को मांग कर यानि उधार लेके न लगाएं न ही सिंदूर किसी को दे, इससे पति का सोभाग्य खराब हो जाता है

सिंदूर को हमेशा मांग के बीच में ही लागएं , इसे पति को हर कार्य में सफलता मिलेगी

बालों को धोने के तुरंत बाद सिंदूर न लगाएं ऐसा करने से सिंदूर फैलने लगता है और नकारात्मक विचार आने लगाते है

आपके सिंदूर लगाने का तरीका आपके पति के प्रभावित करता है. बेहतर होगा की आप हमेशा विधिपूर्वक सिंदूर लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story