अगर आप किसी कारणवश वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने नहीं जा पाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. यूपी के कानपुर शहर में भी जम्मू की तरह ही वैष्णो देवी मंदिर हैं. यहां भी गुफा के अंदर जाकर माता के दर्शन करने होते हैं.
कानपुर के बर्रा इलाके के दमोदर नगर में जम्मू की तर्ज पर ही वैष्णो देवी मंदिर बना हुआ है.
खास बात है कि यहां एक हजार हाथ वाली देवी मां की मूर्ति हैं. यहां हजारों की संख्या में भक्त रोजाना आते हैं.
साथ ही जम्मू की तरह ही गुफाओं से होकर निकल कर जाना पड़ता है.
मान्यता है कि यहां माता रानी के दर्शन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.
मंदिर के निर्माण को लेकर कहा जाता है कि साल 2000 में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था.
बुलंदशहर के भक्त जयदेव सिंह राणा ने माता रानी से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर उन्हीं ने मंदिर का निर्माण करवाया था.
कानपुर के इस मंदिर में करीब 900 भगवान की मूर्तियां स्थापित हैं.
साथ एक हजार हाथों वाली माता महिसासुर मर्दानी की भी मूर्ति हैं.
गुफा को ऐसी डिजाइन में तैयार किया गया है जैसा जम्मू में विराजमान वैष्णो देवी मंदिर जैसा प्रतीत होता है.
नवरात्रि के समय यहां माता रानी के भक्तों की संख्या बढ़ जाती है.
मान्यता है कि मंदिर के मेन गेट पर चुन्नी बांधकर तीन गांठ लगाकर छोड़ देने से माता रानी सभी मुरादें पूरी करती हैं.
इनमें से काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.