यूपी के इस शहर में भी मां वैष्णो देवी मंदिर, गुफा से रेंगते हुए निकलना आसान नहीं

Amitesh Pandey
Jun 27, 2024

Vaishno Devi Temple in Kanpur

अगर आप किसी कारणवश वैष्‍णो देवी मंदिर दर्शन करने नहीं जा पाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. यूपी के कानपुर शहर में भी जम्‍मू की तरह ही वैष्‍णो देवी मंदिर हैं. यहां भी गुफा के अंदर जाकर माता के दर्शन करने होते हैं.

जम्‍मू की तर्ज पर मंदिर

कानपुर के बर्रा इलाके के दमोदर नगर में जम्‍मू की तर्ज पर ही वैष्‍णो देवी मंदिर बना हुआ है.

हजारों भक्‍त

खास बात है कि यहां एक हजार हाथ वाली देवी मां की मूर्ति हैं. यहां हजारों की संख्‍या में भक्‍त रोजाना आते हैं.

गुफा

साथ ही जम्‍मू की तरह ही गुफाओं से होकर निकल कर जाना पड़ता है.

मान्‍यता

मान्‍यता है कि यहां माता रानी के दर्शन करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

कब बनाया गया था मंदिर

मंदिर के निर्माण को लेकर कहा जाता है कि साल 2000 में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था.

किसने बनवाया था मंदिर

बुलंदशहर के भक्‍त जयदेव सिंह राणा ने माता रानी से मन्‍नत मांगी थी. मन्‍नत पूरी होने पर उन्‍हीं ने मंदिर का निर्माण करवाया था.

ये मूर्तियां भी

कानपुर के इस मंदिर में करीब 900 भगवान की मूर्तियां स्‍थापित हैं.

महिसासुर मर्दानी की मूर्ति

साथ एक हजार हाथों वाली माता महिसासुर मर्दानी की भी मूर्ति हैं.

खास डिजाइन

गुफा को ऐसी डिजाइन में तैयार किया गया है जैसा जम्‍मू में विराजमान वैष्‍णो देवी मंदिर जैसा प्रतीत होता है.

नवरात्रि

नवरात्रि के समय यहां माता रानी के भक्‍तों की संख्‍या बढ़ जाती है.

ऐसे मांगी जाती हैं मुरादें

मान्‍यता है कि मंदिर के मेन गेट पर चुन्‍नी बांधकर तीन गांठ लगाकर छोड़ देने से माता रानी सभी मुरादें पूरी करती हैं.

डिस्क्लेमर

इनमें से काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story