एशिया कप 2023 की विजेता भारतीय टीम बनी है. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
आइए देखते हैं कि इस सीजन किन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 6 मैच में कुल 302 रन बनाए हैं.
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज महीथ पथिराना 6 मैच में 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. 10-10 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर दुनिथ वेलालागे और तीसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं.
व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक कुल 11 छक्के जड़े.
शुभमन गिल ने टूर्नामेंट में कुल 35 चौके जड़े हैं.
मोहम्मद सिराज ने फाइनल में 6 विकेट झटके. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके.
एशिया कप में 3 गेंदबाजों ने 5 विकेट झटके हैं. जिसमें स्पिनर कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और दुनिथ वेलालागे शामिल हैं.