46 दिन चलेगा महाकुंभ मेला, जानें कुंभ से जुड़े हर सवाल का जवाब

Rahul Mishra
Dec 03, 2024

आयोजन की तारीख

महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर होगा.

कितने साल बाद

सबसे मुश्किल सवालों में से एक सवाल है कि महाकुंभ मेला कितने समय के बाद लगता है. तो इसका जवाब है पूरे 144 साल बाद.

कहां लगता है

महाकुंभ मेला केवल प्रयागराज में लगता है. बाकी तीनों जगहों पर अर्द्धकुंभ और पूर्ण कुंभ मेले लगते हैं.

कौन-सी 4 जगहें

कुंभ मेला प्रयागराज के साथ-साथ हरिद्वार, नासिक औ उज्जैन में भी लगता है.

कितना एरिया

इस बार का महाकुंभ मेला कुल मिलाकर 4 हजार हेक्टेयर में लगाया जा रहा है. जिसमें मेले के क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांटा जाएगा.

कितनी पुलिस फोर्स

महाकुंभ मेले में निगरानी रखने के लिए सरकार की तरफ से 60 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए इस बार ड्रोन का भी प्रयोग किया जाएगा.

लोगो

महाकुंभ मेले का लोगो भी यूपी सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है. जिसके शुरुआत में ‘सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ’ लिखा हुआ है.

राजसी स्नान

इस बार के महाकुंभ मेले में कुल मिलाकर 6 राजसी स्नान किए जाएंगे. इसकी शूरुआत 13 जनवरी से होगी. उसके बाद 29 जनवरी, 3 फरवरी, 4 फरवरी, 12 फरवरी और 8 मार्च को होंगे.

रिकॉर्ड

इस बार के महाकुंभ मेले में तकरीबन रिकॉर्ड 35 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story