आज के समय में कैसा है महाराणा प्रताप और अकबर के वंशज का हाल ? क्या करता है इनका परिवार

Zee News Desk
Oct 03, 2023

mawar Raaj gharana history

मेवाड़ के शूरवीरों ने मुगलों को जो चुनौती दी थी उसे आज हम कैसे भूल सकते है मुगलों के खिलाफ मेवाड़ की सेना ने कई बड़े युद्ध जीते है.

mawar raaj gharana

आप सभी को हल्दी घाटी का युद्ध तो आपको याद ही होगा जहां मेवाड़ के शूरवीरों ने मुगलों को धूल चटाई थी, वो युद्ध इतिहास का सबसे यादगार युद्ध है

Maharana Pratap Dynasty

वक्त के साथ न तो महाराणा प्रताप है और अकबर भी नहीं लेकिन क्या आप जानते है आज के समय में महाराणा प्रताप का और अकबर का परिवार कहा है और क्या करता है

Maharana Arvind Singh Mewar

महाराणा प्रताप के वंशज अभी भी मेवाड़ में मौजूद है और शाही ज़िंदगी जीते है, और आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी महाराणा बनते आ रहें है, आज के समय में मेवाड़ के महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ है

आज के समय में मेवाड़ के महाराणा के पास राज न हो पर आज भी उन्हें लोगों द्वारा राजाओं वाला सम्मान दिया जाता है साथ ही उनके घर को राजघराना बुलाया जाता है

अरविन्द सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजघराने के 76 वे राजा है इनके बाद इनके बेटे मेवाड़ के अगले वारिस होंगे , जिनके नाम 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है

अब बात करते है मुग़ल बादशाह अकबर के वंशज के बारें में , बताया जाता है उनके मिजाज आज भी मुगलों की तरह है और वो आज हैदराबाद में रहते है , इनका नाम प्रिंस याकूब हैं.

बताया जाता है की प्रिंस याकूब ने लाल किले पर मालिकाना हक़ भी जताया था फ़िलहाल ये हैदराबाद में z+ सिक्योरिटी के साथ राज करते हैं.

Maharana pratap vs akbar

प्रिंस याकूब मुग़ल बादशाह जफ़र के पड़पोते है , इसलिए उन्हें मुग़ल वारिस माना जाता है , हैदरबाद में रहने वाले ये प्रिंस सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहते है साथ ही इनकी वेश बुषा भी मुगलों वाली है

VIEW ALL

Read Next Story