मेवाड़ के शूरवीरों ने मुगलों को जो चुनौती दी थी उसे आज हम कैसे भूल सकते है मुगलों के खिलाफ मेवाड़ की सेना ने कई बड़े युद्ध जीते है.
आप सभी को हल्दी घाटी का युद्ध तो आपको याद ही होगा जहां मेवाड़ के शूरवीरों ने मुगलों को धूल चटाई थी, वो युद्ध इतिहास का सबसे यादगार युद्ध है
वक्त के साथ न तो महाराणा प्रताप है और अकबर भी नहीं लेकिन क्या आप जानते है आज के समय में महाराणा प्रताप का और अकबर का परिवार कहा है और क्या करता है
महाराणा प्रताप के वंशज अभी भी मेवाड़ में मौजूद है और शाही ज़िंदगी जीते है, और आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी महाराणा बनते आ रहें है, आज के समय में मेवाड़ के महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड़ है
आज के समय में मेवाड़ के महाराणा के पास राज न हो पर आज भी उन्हें लोगों द्वारा राजाओं वाला सम्मान दिया जाता है साथ ही उनके घर को राजघराना बुलाया जाता है
अरविन्द सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजघराने के 76 वे राजा है इनके बाद इनके बेटे मेवाड़ के अगले वारिस होंगे , जिनके नाम 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है
अब बात करते है मुग़ल बादशाह अकबर के वंशज के बारें में , बताया जाता है उनके मिजाज आज भी मुगलों की तरह है और वो आज हैदराबाद में रहते है , इनका नाम प्रिंस याकूब हैं.
बताया जाता है की प्रिंस याकूब ने लाल किले पर मालिकाना हक़ भी जताया था फ़िलहाल ये हैदराबाद में z+ सिक्योरिटी के साथ राज करते हैं.
प्रिंस याकूब मुग़ल बादशाह जफ़र के पड़पोते है , इसलिए उन्हें मुग़ल वारिस माना जाता है , हैदरबाद में रहने वाले ये प्रिंस सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहते है साथ ही इनकी वेश बुषा भी मुगलों वाली है