किसानों की कमाई होगी तिगुनी, यूपी में सरसों के इस बीज ने मचाया धमाल

Oct 03, 2023

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय ने सरसों की नई किस्म की बीज RH 1975 विकसित किया है

तीन गुनी

सरसों की पैदावार अब तीन गुनी हो जाएगी.

20 प्रतिशत ज्यादा उपज

पहले से मौजूद (RH749) से 20 प्रतिशत ज्यादा उपज होगा.

इसके तेल की क्वालिटी भी पुराने वाले बीज से परफेक्ट होगा.

स्मार्ट खेती

किसानों को अब परंपरागत खेती से ऊपर उठकर थोड़ा स्मार्ट खेती करना होगा.

ईजाद

इस प्रकार के नये -नये ईजाद से किसानों को लाभ मिलेगा.

46.7 प्रतिशत उत्पादन

देश मे सबसे ज्यादा सरसों का उत्पादन राजस्थान में होता है 46.7 प्रतिशत देश की कुल उत्पादन का सिर्फ राजस्थान में सरसों होता है.

आंकड़ो के अनुसार

कृषि सहयोग किसान कल्याण विभाग के आंकड़ो के अनुसार राजस्थान, मध्यप्रदेश , हरियाणा , यूपी और बंगाल में देश का सबसे ज्यादा सरसों का उत्पादन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story