खुद का श्रृंगार करना

सपने में खुद को श्रृंगार करते देखना जीवन में समृद्धि के आगमन का संकेत देता है.

Padma Shree Shubham
Sep 03, 2023

खुद का श्रृंगार करना

खुद का श्रृंगार करना करने का सपना देखने का मतलब है कि आपका आने वाला समय सुखमय बीतेगा.

गहनों से सजी महिला

किसी महिला को सजी हुई या गहनों से लदी हुई देखना जल्दी ही आपके मान सम्मान में वृद्धि का संकेत देता है.

पुरुष को दिखे सजी हुई महिला

किसी पुरुष को सजी हुई महिला का सपना दिखे तो जीवन में प्रेम या वैवाहिक के आगमन का संकेत मिलता है.

श्रृंगार की सामग्री देखना

सपने में श्रृंगार की सामग्री दिखे तो इसका अर्थ है कि घर में जल्द ही धन आगमन होने वाला है और कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

सौभाग्य का प्रतीक

श्रृंगार की सामग्री सौभाग्य का प्रतीक है और इसके सपने में दिखना लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है.

कुंवारी लड़की का श्रृंगार

सपने में कुंवारी लड़की को श्रृंगार करते हुए देखना आपके जल्द ही दुल्हन बनने का संकेत देता है.

विवाह के योग

सोलह श्रृंगार की हुई महिला सपने में दिखे को आपके लिए विवाह के योग बन सकते हैं.

मांग में सिंदूर लगाना

मांग में सिंदूर लगाने का सपना देखना संकेत देता है कि आपके पति पर आने वाली बड़ी बाधा टल गई है.

हाथों में मेहंदी लगाना

हाथों में मेहंदी लगाने का सपना अगर कुंवारी लड़की को दिखे तो जल्द गी उसका विवाह हो सकता है.

पुरुषों के बारे में

यदि पुरुषों को भी उनके हाथों में मेहंदी लगी दिखे तो ऐसा सपना संकेत देता है कि जल्द ही विवाह के योग बनेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story