सपने में खुद को श्रृंगार करते देखना जीवन में समृद्धि के आगमन का संकेत देता है.
खुद का श्रृंगार करना करने का सपना देखने का मतलब है कि आपका आने वाला समय सुखमय बीतेगा.
किसी महिला को सजी हुई या गहनों से लदी हुई देखना जल्दी ही आपके मान सम्मान में वृद्धि का संकेत देता है.
किसी पुरुष को सजी हुई महिला का सपना दिखे तो जीवन में प्रेम या वैवाहिक के आगमन का संकेत मिलता है.
सपने में श्रृंगार की सामग्री दिखे तो इसका अर्थ है कि घर में जल्द ही धन आगमन होने वाला है और कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
श्रृंगार की सामग्री सौभाग्य का प्रतीक है और इसके सपने में दिखना लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है.
सपने में कुंवारी लड़की को श्रृंगार करते हुए देखना आपके जल्द ही दुल्हन बनने का संकेत देता है.
सोलह श्रृंगार की हुई महिला सपने में दिखे को आपके लिए विवाह के योग बन सकते हैं.
मांग में सिंदूर लगाने का सपना देखना संकेत देता है कि आपके पति पर आने वाली बड़ी बाधा टल गई है.
हाथों में मेहंदी लगाने का सपना अगर कुंवारी लड़की को दिखे तो जल्द गी उसका विवाह हो सकता है.
यदि पुरुषों को भी उनके हाथों में मेहंदी लगी दिखे तो ऐसा सपना संकेत देता है कि जल्द ही विवाह के योग बनेंगे.