हर गुरुवार को पूजा घर को गंगाजल से पवित्र करें. आपके कामों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन उधार नहीं देना चाहिए. इसलिए भूलकर भी मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें.
अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन राम परिवार संग बजरंगबली की पूजा करें.
हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है. सिंदूर में चमेली के तेल को मिलाकर हनुमान जी को लगाया जाता है, जिसे चोला चढ़ाना बोला जाता है.
मान्यता है कि बूंदी हनुमान जी को बेहद प्रिय है. आप मंगलवार को भगवान को बूंदी का भोग लगा सकते हैं. मनचाही मुराद पूरी होगी.
मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात, विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें।
मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करें
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का भी विधान है. आप भी ये उपाय कर सकते हैं.
कोई व्यक्ति जीवन में धन या अन्य मुश्किलों का सामना कर रहा है तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से सभी दुख दूर हो जाएंगे.
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.