मनोज मुंतशिर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साल 1999 में पढ़ाई पूरी की. बचपन से ही वो तमाम कवियों और लेखकों के बारे में पढ़ते थे.

मनोज मुंतशिर गायक, लेखक, कवि, स्क्रीन राइटर और डायलॉग राइटर भी हैं. उन्होंने ही साउथ की फिल्म 'बाहुबली' के लिए हिंदी संवाद भी लिखे हैं.

मनोज मुंतशिर का रियल नेम मनोज शुक्ला है. मनोज ने अपने करियर की शुरुआत आकाशवाणी से की थी.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 1997 में वह रात में चाय की टपरी पर थे. वहां रेडियो पर उन्होंने पहली बार मुंतशिर शब्द सुना, जो उन्हें बहुत पसंद आया. इसके बाद उन्होंने ये शब्द अपने नाम में जोड़ लिया. मनोज के पिता लगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया. उन्होंने घर की नेमप्लेट पर शुक्ला की जगह मनोज मुंतशिर लिखवाया.

मनोज मुंतशिर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने लिखे, जिनमें तेरी मिट्टी, गलियां, तेरे संग यारा, कौन तुझे, दिल मेरी न सुने, फिर भी तुमको चाहूंगा, जय जयकारा आदि गाने शामिल हैं. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए डबिंग डायलॉग लिखे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story