एमसी मैरीकॉम का पूरा नाम 'मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम ओएलवाई है. मैरी कॉम दुनिया में मैग्निफिसेंट मैरी नाम से भी मशहूर हैं.

Ujjwal Kumar Rai
Mar 01, 2023

मैरी कॉम पेशे से शौकिया भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. वह भारत की संसद की सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.

मैरीकॉम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप 2018 में अपना छठा विश्व खिताब जीता.

एमसी मैरीकॉम का मानना है- "सोना कभी न खरीदें, बस कमाएं. हार मत मानो क्योंकि हमेशा अगली बार होता है"

एमसी मैरीकॉम का कहना है- "किसी को यह मत बताना कि तुम एक महिला हो इसलिए कमजोर हो."

एमसी मैरीकॉम ने दुनिया कि सोच बदलकर एक महिला होते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है और एक अलग पहचान बनाई है. मैरीकॉम ने मां बनने के बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी करके नई मिसाल पेश की और नए रिकार्ड बनाए.

एमसी मैरीकॉम ने देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का एक भी अवसर अपने हाथ से नहीं जाने दिया. शायद इसीलिए मैरीकॉम की बायोपिक भी बनी है. इसमें प्रियांका चोपड़ा ने मैरीकॉम का रोल निभाया है. मैरीकॉम हम सबके लिए मिशाल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story