यूपी के मेरठ में मौजूद था भारत का सबसे ज्यादा बदनाम सोतीगंज बाजार.
यहां पर चोरी की गई गाड़ियां मिलती थी. यहां पर चोर गाड़ियों की चारी करके बेच देते थे. यही इसकी पहचान थी.
यह बाजार मेरठ शहर के सोतीगंज इलाके में स्थित था.
इसके साथ ही सोती गंज मार्केट एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप बाजार भी था.
यह बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता था.
यहां पर 1979 की अंबेस्डर का ब्रेक पिस्टन से लेकर 1960 की महिंद्रा जीप क्लासिक का गेयर बॉक्स तक मिलता था.
योगी सरकार के फैसले के अनुसार 12 दिसंबर 2021 को सोतीगंज बाजार बंद कर दिया गया.
यूपी का एक और बाजार अपने चोरी के सामान के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. वह है हर रविवार लखनऊ के नक्खास में लगने वाला बाजार.
लखनऊ का यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन ही खुलता है.