यूपी का सबसे बड़ा चोर बाजार कहां, कलपुर्जे से लेकर बॉडी पार्ट्स तक सब मिलता था

Rahul Mishra
Sep 04, 2024

सोतीगंज बाजार

यूपी के मेरठ में मौजूद था भारत का सबसे ज्यादा बदनाम सोतीगंज बाजार.

पहचान

यहां पर चोरी की गई गाड़ियां मिलती थी. यहां पर चोर गाड़ियों की चारी करके बेच देते थे. यही इसकी पहचान थी.

कहां था

यह बाजार मेरठ शहर के सोतीगंज इलाके में स्थित था.

स्क्रैप मार्केट

इसके साथ ही सोती गंज मार्केट एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप बाजार भी था.

समय

यह बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता था.

क्या मिलता था

यहां पर 1979 की अंबेस्डर का ब्रेक पिस्टन से लेकर 1960 की महिंद्रा जीप क्लासिक का गेयर बॉक्स तक मिलता था.

कब हुआ बंद

योगी सरकार के फैसले के अनुसार 12 दिसंबर 2021 को सोतीगंज बाजार बंद कर दिया गया.

एक और बाजार

यूपी का एक और बाजार अपने चोरी के सामान के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. वह है हर रविवार लखनऊ के नक्खास में लगने वाला बाजार.

कब खुलता है

लखनऊ का यह बाजार सिर्फ रविवार के दिन ही खुलता है.

VIEW ALL

Read Next Story