खाने पीने की शौकीन हमेशा ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें अनोखे और स्वादिष्ट फूड का आनंद लेने को मिल सके.
मेरठ एक ऐसा शहर है जो अपने अनोखे स्ट्रीट फूड की वजह से दुनिया भर में पहचाना जाता है. आज हम आपको यहां के कुछ पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताते है.
जब आप मेरठ जाएंगे तो आपको यह शानदार जूस पीने को मिलेगा. यह फायदेमंद जूस आपकी सेहत के लिए अच्छा है. लोग इसे सुबह खाली पेट पीते हैं.
45 सालों से इस स्वादिष्ट लस्सी ने लोगों के दिल पर कब्जा किया हुआ है. गर्मी के मौसम में यह सबसे ज्यादा मिलती है.
मेरठ में आपको नानखटाई की पुरानी से पुरानी दुकान मिल जाएगी. यहां पर आपको इसके अलावा गजक और रेवड़ी भी खाने को मिलेगी.
फालूदा आप सभी लोगों ने खाया होगा लेकिन मेरठ में रबड़ी फालूदा मिलता है जो काफी टेस्टी होता है. इसमें एक सिरप होता है जो कैरेमल दूध से भरा होता है.
मेरठ गए और वहां की पकौड़ी नहीं खाई तो फिर आपने क्या खाया. यहां के बेगम पुल में एक दुकान है जहां पर तरह-तरह के पकोड़े मिलते हैं.
मेरठ में गोलगप्पे काफी मशहूर है. यहां अलग-अलग तरह के पानी के साथ गोलगप्पे मिलते है. इन दुकानों में हमेशा भीड़ लगी रहती है.
यहां कुलचे की काफी डिमांड है. सड़क किनारे कुलचे का स्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुलचे से साथ छोले के पडंड किए जाते है.