चटोरों का शहर है मेरठ, दिल्ली से देहरादून तक लाजवाब डिश के लिए उमड़ते हैं लोग

Rahul Mishra
Sep 15, 2024

खाने पीने की शौकीन हमेशा ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें अनोखे और स्वादिष्ट फूड का आनंद लेने को मिल सके.

स्ट्रीट फूड

मेरठ एक ऐसा शहर है जो अपने अनोखे स्ट्रीट फूड की वजह से दुनिया भर में पहचाना जाता है. आज हम आपको यहां के कुछ पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताते है.

व्हीट ग्रास का जूस

जब आप मेरठ जाएंगे तो आपको यह शानदार जूस पीने को मिलेगा. यह फायदेमंद जूस आपकी सेहत के लिए अच्छा है. लोग इसे सुबह खाली पेट पीते हैं.

हरिया की लस्सी

45 सालों से इस स्वादिष्ट लस्सी ने लोगों के दिल पर कब्जा किया हुआ है. गर्मी के मौसम में यह सबसे ज्यादा मिलती है.

नान खटाई

मेरठ में आपको नानखटाई की पुरानी से पुरानी दुकान मिल जाएगी. यहां पर आपको इसके अलावा गजक और रेवड़ी भी खाने को मिलेगी.

राबड़ी फालूदा

फालूदा आप सभी लोगों ने खाया होगा लेकिन मेरठ में रबड़ी फालूदा मिलता है जो काफी टेस्टी होता है. इसमें एक सिरप होता है जो कैरेमल दूध से भरा होता है.

पकौड़ी

मेरठ गए और वहां की पकौड़ी नहीं खाई तो फिर आपने क्या खाया. यहां के बेगम पुल में एक दुकान है जहां पर तरह-तरह के पकोड़े मिलते हैं.

गोलगप्पे

मेरठ में गोलगप्पे काफी मशहूर है. यहां अलग-अलग तरह के पानी के साथ गोलगप्पे मिलते है. इन दुकानों में हमेशा भीड़ लगी रहती है.

कुलचा

यहां कुलचे की काफी डिमांड है. सड़क किनारे कुलचे का स्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुलचे से साथ छोले के पडंड किए जाते है.

VIEW ALL

Read Next Story