वामन जयंती भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाई जाती है.
इस साल यह तिथि 15 सितंबर 2024 के दिन पड़ने वाली है.
लोग वामन देव के नाम का इस दिन व्रत रखते हैं व उनकी पूजा अर्चना करते हैं.
वामन भगवान का पूजन मंत्र- देवेश्वराय देवश्य, देव संभूति कारिणे। प्रभावे सर्व देवानां वामनाय नमो नमः।।
वामन भगवान का अर्ध्य मंत्र- नमस्ते पदमनाभाय नमस्ते जलः शायिने तुभ्यमर्च्य प्रयच्छामि वाल यामन अप्रिणे।। नमः शांग धनुर्याण पाठ्ये वामनाय च। यज्ञभुव फलदा त्रेच वामनाय नमो नमः।।
भगवान वामन के लिए जाप किया जाने वाला एक मंत्र है- 'ॐ तप रूपाय विद्महे श्रृष्टिकर्ताय धीमहि तन्नो वामन प्रचोदयात्'.
जो श्रद्धा व भक्ति पूर्वक वामन भगवान की पूजा अर्चना करता है उसके भगवान सभी कष्टों से मुक्त करते हैं. वैसे ही जैसे राजा बलि के कष्ट का उन्होंने निवारण किया.
भगवान वामन का विधि-विधान से पूजन करने से सुख, आनंद और इच्छा अनुसार फलों की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.