वामन जयंती के विशेष मंत्र

Padma Shree Shubham
Sep 15, 2024

द्वादशी तिथि

वामन जयंती भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाई जाती है.

15 सितंबर 2024

इस साल यह तिथि 15 सितंबर 2024 के दिन पड़ने वाली है.

पूजा अर्चना

लोग वामन देव के नाम का इस दिन व्रत रखते हैं व उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

पूजन मंत्र

वामन भगवान का पूजन मंत्र- देवेश्वराय देवश्य, देव संभूति कारिणे। प्रभावे सर्व देवानां वामनाय नमो नमः।।

वामन भगवान का अर्ध्य मंत्र

वामन भगवान का अर्ध्य मंत्र- नमस्ते पदमनाभाय नमस्ते जलः शायिने तुभ्यमर्च्य प्रयच्छामि वाल यामन अप्रिणे।। नमः शांग धनुर्याण पाठ्ये वामनाय च। यज्ञभुव फलदा त्रेच वामनाय नमो नमः।।

भगवान वामन के लिए मंत्र

भगवान वामन के लिए जाप किया जाने वाला एक मंत्र है- 'ॐ तप रूपाय विद्महे श्रृष्टिकर्ताय धीमहि तन्नो वामन प्रचोदयात्'.

श्रद्धा व भक्ति

जो श्रद्धा व भक्ति पूर्वक वामन भगवान की पूजा अर्चना करता है उसके भगवान सभी कष्टों से मुक्त करते हैं. वैसे ही जैसे राजा बलि के कष्ट का उन्होंने निवारण किया.

आनंद और इच्छा

भगवान वामन का विधि-विधान से पूजन करने से सुख, आनंद और इच्छा अनुसार फलों की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story