रैपिड रेल पर गुड न्यूज

Padma Shree Shubham
May 26, 2024

मेरठ साउथ

नमो भारत ट्रेन को 4 जून के बाद आचार संहिता हटते ही मेरठ साउथ तक के लिए शुरू किया जाएगा. मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ के बीच इसका ट्रायल हो रहा है.

निरीक्षण

कमिश्नर द्वारा मेट्रो रेलवे सेफ्टी निरीक्षण भी किया जा चुका है और क्लियरेंस रिपोर्ट के साथ ही पब्लिक के लिए इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी.

तेजी से कार्य जारी

साहिबाबाद से लेकर न्यू अशोक नगर स्टेशन के बीच भी तेजी से कार्य जारी है. इस क्षेत्र में नवंबर से ट्रायल की योजना है. दिसंबर से जनवरी के बीच की अवधि में पब्लिक के लिए खोलने की भी योजना है.

अपलाइन

अधिकारियों के मुताबिक इस ओर ट्रैक भी बिछाया जा चुका है और अपलाइन पर ट्रैक बिछाने का कार्य हो रहा है. दिल्ली में नमो भारत का 14 किमी का क्षेत्र है जिसमें से 9 किमी लिवेटेड है और 5 किमी अंडरग्राउंड है.

आनंद विहार स्टेशन

न्यू अशोक नगर, सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन पर काम तेजी से हो रहा है. हीं मेरठ में चलने वाली मेट्रो को लेकर 2 रैक आ चुके हैं जिनका दुहाई डिपो में ट्रायल हो रहा रहा है.

नमो भारत

मेट्रो स्टेशन का निर्माण धीरे किया जा रहा है. अधिकारियों की माने तो साल 2025 तक नमो भारत और मेट्रो का संचालन पूरे कॉरिडोर पर शुरू हो जाएगा जिससे दिल्ली से मेरठ आवागमन में आसानी होगी.

मेट्रो रेलवे

नमो भारत के सराय काले खां स्टेशन का लिंक मेट्रो रेलवे और बस अड्डे से किया जाएगा. इसका कनेक्शन आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो की पिंक लाइन से होगा जिस पर काम हो रहा है.

साहिबाबाद से दुहाई डिपो

साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच नमो भारत को चले हुए समय हो चुका है पर गाजियाबाद स्टेशन को अब भी मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट नहीं किया गया है. जल्द ही इसे लिंक किया जा सकता है.

भूमि

फिलहाल मेट्रो स्टेशन के पास कुछ भूमि के संबंध में पेच फंस रहा है. वहीं, जमीन अगर नहीं मिली तो काम पूरा नहीं हो पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story