दिल्ली से सटा मेरठ शहर खरीदारी के लिए भी जाना जाता है. मेरठ के बाजार में दिल्ली से भी सस्ते कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान मिल जाता है. खास बात यह है कि यहां आपको ढेर सारी वैरायटी भी मिल जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि सस्ते दामों में ये सामान क्वालिटी में खराब होंगे, हालांकि ऐसा नहीं है. मेरठ के ये फेमस मार्केट क्वालिटी सामान के लिए ही फेमस हैं.
सदर बाजार वैसे तो हर शहर में होता है, लेकिन मेरठ का सदर बाजार सबसे पुराने मार्केट में से एक है. यहां कपड़े और एक्सेसरीज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान किफायती रेट में मिल जाते हैं. कहा जाता है कि लोग दिल्ली न जाकर इसी मार्केट से खरीदारी कर लेते हैं.
वहीं, अगर मेरठ में बांडेड कपड़े और जूता खरीदना चाहते हैं तो पहुंच जाइये मेरठ के अबू लेन मार्केट में. यह पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय खरीदारी स्थल है.
अबू लेन मार्के में आप किचेन के सामान के साथ-साथ घर के सजावट के सामान भी खरीद सकते हैं. यहां जूतों की दुकान भी ढेर सारी मिल जाएंगी.
मेरठ के बेगम ब्रिज मार्केट में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों थोक के भाव मिलते हैं.
बेगम ब्रिज मार्केट में कई प्रकार के कपड़े और टेक्सटाइल उत्पाद मिलेंगे, जैसे कि साड़ी, सलवार सूट, कमीज, शर्ट, पैंट्स, फॉर्मल और कैज़ुअल वियर आदि.
मेरठ कैंट के पास स्थित सूरजकुंड बाजार कपड़े, जूते, सहायक उपकरण और घर की सजावट की वस्तुओं सहित उत्पादों के फेमस है.
सूरजकुंड बाजार में आपको गाड़ियों और ऑटोमोबाइल उपकरण भी मिल जाएंगे. जैसे कि कार स्पेयर पार्ट्स, टायर्स, ऑटोमोबाइल एक्सेसरीज, इत्यादि.
इसके अलावा इस बाजार में कई स्नैक्स और व्यंजन की दुकानें हैं, जहां आप अपने भोजन का आनंद ले सकते हैं.