धनिया, मिश्री और सौंफ का मिक्सचर

माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए आप धनिया, मिश्री और दस ग्राम सौंफ को पीसकर उसका मिक्सचर बना लें.

Zee News Desk
Jul 23, 2023

दिन में तीन बार सेवन करें

इसके बाद एक ग्राम मिक्सचर को एक गिलास पानी में मिलाकर दिन में तीन बार पिएं.

एक हफ्ते में असर

ऐसा करने से आपके माइग्रेन की समस्या एक हफ्ते में ठीक हो सकती है.

पानी में लौंग पाउडर मिलाकर पिएं

माइग्रेन से निजात पाने के लिए आप एस गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा सा लौंग पाउडर मिलाकर रात में रख दें.

खाली पेट पिएं

इसके बाद आप अगली सुबह उठकर खाली पेट इस पानी का सेवन करें.

कुछ दिनों में असर

इस नुस्खे को आजमाने से आपका सिर दर्द या माइग्रेन कुछ दिनों में ठीक हो सकता है.

कैफीन

कैफीन का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको माइग्रेन की समस्या हो सकती है.

पीरियड

महिलाओं को माइग्रेन की समस्या पीरियड के समय से न होने से भी हो सकती है.

पर्याप्त नींद

माइग्रेन से बचने के लिए आपको अपनी नींद पूरी करनी चाहिए. पर्याप्त नींद न होने से माइग्रेन हो सकता है.

हेल्दी डाइट

माइग्रेन की समस्या से बचने के लिए आपको खाने का भी ध्यान रखना होगा. आपको पौष्टिक खाना खाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story