दरअसल, अंबानी का एंटीलिया साउथ मुंबई में बना हुआ है. इसके बनने के 12 साल बाद विवाद शुरू हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे महंगे घर को करीब 1500 करोड़ में बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने एंटीलिया को जिस जमीन पर बनाया है, वह गैरकानूनी ढ़ंग से खरीदी गई है.
अंबानी परिवार ने इसे साल 2002 में एक मुस्लिम चैरिटेबल ट्रस्ट से जमीन खरीदी थी. यह ट्रस्ट वंचित बच्चों की देखभाल करता है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एंटीलिया को 4.4 मिलियन डॉलर में हुआ था, जो आज के करीब 36 करोड़ रुपये कीमत बनती है.
अंबानी का एंटीलिया में कुल 27 मंजिल हैं. यह 4 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था.
एंटीलिया को बनाने में करीब 8 साल लगे थे. इसके बाद अंबानी का परिवार साल 2011 में इस घर में शिफ्ट हुआ था.