लंबे समय तक कब्ज होने पर बवासीर जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह मल त्यागने में परेशानी होती है.
जब यह बढ़ जाती है तो मल त्यागने के दौरान दर्द के साथ ब्लीडिंग तक होने लगती है. ऐसे में घरेलू इलाज काम आ सकता है.
बवासीर की समस्या से छुटकारा दिलाने में अरंडी का तेल काम आ सकता है. जानिए इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
अरंडी का तेल एंटी-इन्फ्लेमेटरी के साथ औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसके अलावा यह नैचुरल लैक्सेटिव है. इसी वजह से यह बवासीर की समस्या से आराम दिलाने में मदद कर सकता है.
बराबर मात्रा में अरंडी के तेल को नारियल में मिला लें. इसे प्रभावित एरिया में लगाएं. यह सूजन की समस्या को खत्म करने में मदद कर सकता है.
संतरे का आधा कप रस लेकर उसमें 2 से 3 बूंद अरंडी का तेल डालें. इसका दिन में 2 से 3 बार सेवन करें. यह कब्ज से भी छुटकारा दिलाने में सहायता करेगा.
आधा चम्मच अरंडी के तेल में 1 से दो बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं. इसे रुई से प्रभावित जगह पर लगाएं. कुछ देर बाद इसे धो लें. यह सूजन-दर्द की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.