हथेली में हो तिल तो इंसान जीत लेता है दिल, जानें किस उंगली में कहां का तिल शुभ अशुभ

Pradeep Kumar Raghav
Jul 05, 2024

उंगली पर तिल

हाथ की अंगुलियों पर तिल कई मायनों में शुभ माना जाता है. ये धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है.

बृहस्पति यानी पहली उंगली के नीचे तिल

बृहस्पति उंगली को जिसे अंग्रेजी में इंडेक्स फिंगर कहा जाता है. अगर उसके नीचे की तरफ तिल है तो यह धन समृद्धि और सौभाग्य लाता है.

अनामिका उंगली

अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर के नीचे की तरफ जहां सूर्य पर्वत होता है, वहां पर तिल होना प्रसिद्धि, सम्मान, और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक होता है.

मध्यमा उंगुली

मध्यमा (Middle Finger)यानी शुक्र पर्वत पर तिल होना प्रेम, विलासिता, और सुख का प्रतीक होता है.

कनिष्ठा उंगली के नीचे

अगर आपके सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठा उंगली के नीचे की तरफ यानी चंद्र पर्वत पर तिल है तो यह मन, कल्पना, और यात्रा का प्रतीक होता है.

अंगूठे के नीचे तिल

अंगूठे के नीचे की तरफ मंगल पर्वत पर तिल का होना साहस, पराक्रम, और ऊर्जा का प्रतीक का प्रतीक होता है.

शुभ तिल

ऊपर दिये गए संकेतों के अलावा हृदय रेखा, भाग्य रेखा और जीवन रेखा पर भी तिल का होना शुभ होता है. ये प्रेम में सफलता, धन लाभ और दीर्घायु का प्रतीक है.

अशुभ तिल

तिल अगर मध्यमा उंगली के नीचे की तरफ शनि पर्वत, राहु रेखा या केतु रेखा पर हो तो ये अशुभ होते हैं. ये कष्ट, रोग बाधाएं, अपमान और मानसिक अशांति के प्रतीक होते हैं.

तिल का रंग और आकार

तिल का आकार और रंग भी महत्वपूर्ण होते हैं. बड़ा तिल अधिक प्रभावशाली होता है, लाल तिल शुभता और समृद्धि का प्रतीक है तो वहीं काला तिल अशुभता और बाधाओं का प्रतीक होता है. जबकि भूरा तिल मिश्रित प्रभाव, शुभ और अशुभ दोनों का संकेत हो सकता है.

Disclaimer

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष का एक अंश है और भविष्यवाणियां निश्चित नहीं होती हैं. हथेली पर तिल का शुभ या अशुभ प्रभाव व्यक्ति के कर्म और जीवन पर निर्भर करता है, Zee UP/UK किसी भी प्रकार के दावे या प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story