कई बार तिल अलग-अलग जगहों पर होकर अलग अलग संकेत देते हैं.
सूर्य पर्वत पर बना तिल व्यक्ति के सरकारी व सामाजिक मामलों और करियर में परेशानी देता है. मान हानि होने का भी संकेत देता है.
सूर्य पर्वत पर तिल होने से कई बार झूठे आरोपों के कारण व्यक्ति को पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं.
हथेली के चंद्र पर्वत पर तिल का होना व्यक्ति के मन का अशांत और अस्थिर होने का संकेत देता है. उसकी शादी देर से होती है और वह प्यार में धोखा खाता है.
छोटी उंगली पर तिल होने पर व्यक्ति के जीवन में धन-दौलत बना रहता है लेकिन उसे कई तरह के दुख भी होते हैं.
हाथ में मध्यमा उंगली पर अगर तिल है तो व्यक्ति खूब सुख-संपत्ति पाता है.
शनि पर्वत पर तिल होने से व्यक्ति बार बार असफल होता है और बहुत संघर्ष करता है.
अनामिका उंगली के नीचे तिल हो तो जातक धनवान भी बनता है. साथ ही खूब मान-सम्मान भी पाता है.
अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति बहुत मेहनती और ईमानदार होता है, वह न्यायप्रिय होता है.
जिस व्यक्ति की बाईं हथेली पर तिल होता है वह जीवन में खूब नाम और शौहरत कमाते हैं.