घर का पोंछा न बना दे बीमार, काले पड़ गए पोंछे को चुटकियों में ऐसे करें साफ

Preeti Chauhan
Oct 12, 2023

फर्श को चमकदार बनाता है पोछा

हर घर में फर्श को चमकाने के लिए पोछे का इस्तेमाल करते हैं. हमको पोछे की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए. इस्तेमाल करते-करते पोछा काला हो जाता है.

पोछे की सफाई

आमतौर पर लोग पोछे के कपड़े की सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं देते हैं. आगर आप भी यही गलती कर रहे हैं तो अब भी संभल जाएं. गंदे पोंछे के कपड़े से सेहत के बिगड़ने का भी खतरा रहता है.

2-3 महीने में बदले पोछा

पोछे को समय-समय पर बदलने की आवश्यकता होगी होती है. हर 2-3 महीने में एक बार पोछे के कपड़े को बदलना सही माना जाता है. हर बार उपयोग करने के बाद अपने पोछे के कपड़े की अच्छे से साफ करें.

कैसे रखना चाहिए पोछे का कपड़ा

पोछे के कपड़े को कहीं पर भी रखने की गलती नहीं करें. इससे कपड़ा जल्दी खराब हो जाता है और घातक बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकता है.

ठंडी और सूखी जगह पर पोछा

हर बार पोछे को यूज करने के बाद साफ पानी से धोकर जमीन से दूर एक ठंडी सूखी जगह पर रखें.

साफ करने का तरीका

​पोछा लगाने के बाद पोछे की बाल्टी को धो लें. अब इसमें गर्म पानी भरकर कुछ बूंद वाइट विनेगर की मिला लें, इसमें पोछे के कपड़े को भिगोकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे साफ पानी से तब तक धोएं जब तक गंदगी निकलना बंद ना हो जाए.

कर सकते हैं ये भी उपाय

पोछे के कपड़े में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया ब्लीच से बहुत आसानी से खत्म हो जाते हैं. बाल्टी में बराबर मात्रा में पानी और ब्लीच मिला लें.फिर मॉप को घोल में भिगोकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे अच्छी तरह से साफ पानी से धोकर साफ कर लें.

डिस्क्लेमर

यह सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story