उत्तर प्रदेश में यूं तो कई महंगे शहर और बाजार हैं जिनमें कानपुर, लखनऊ, नोएडा और आगरा के नाम शामिल हैं.
नोएडा यूपी का एक भीड़भाड़ भरा शहर होने के साथ एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.
महंगे शहरों में नोएडा का नाम सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीएआर में भी एक माना जाता है.
नोएडा में भी महंगे शहरों की बात करें तो सेक्टर-18 का नाम सबसे प्रमुख है.
दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-18 का मार्किट काफी फेमस हैं. यहां छोटी-छोटी दुकानों से लेकर महंगे से महंगे मॉल और शोरूम हैं.
एक अनुमान के मुताबिक सेक्टर-18 मार्केट में हर दिन 250-300 करोड़ का कारोबार होता है.
यहां पर मॉल की दुकानों का किराया लाखों में है और ऐसे मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम हैं.
यहां उद्योगों की भरमार होने के चलते यूपी सरकार को कमाई भी खूब होती है.
सेक्टर-18 मार्केट में आपको सस्ते फुटपाथ मार्केट से लेकर महंगे से महंगे शॉपिंग मॉल हैं.
सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट में आपको मोबाइल से लेकर गाड़ी तक की दुकानें मिल जाएंगी.
बाजार ज्वेलरी की दुकानों के लिए भी मशहूर है. महंगे शोरूम और दुकानों के चलते ही सेक्टर-18 मार्केट को यूपी का कनॉट प्लेस कहते हैं.
सेक्टर-18 मार्केट थोक बिक्री के लिए भी मशहूर है. इस बाजार में हर दिन करोड़ों का कारोबार होता है.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.