वाराणसी के 7 सबसे महंगे स्कूल जहां की फीस हिला देगी बैंक बैलेंस

Padma Shree Shubham
Nov 10, 2024

आज हम आपको वाराणसी के 7 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जानकारी देंगे.

आर्यन इंटरनेशनल

नेशनल हाईवे-2 पर अमरा बाईपास पर आर्यन इंटरनेशनल स्कूल स्थित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक साल की फीस लगभग 1,24,500 रुपये है, इसमें 40,500 रुपये एडमिशन फीस शामिल है.

संत अतुलानंद स्कूल

संत अतुलानंद स्कूल की प्रेप से केजी क्लास की प्रतिमाह फीस 2975 रुपये है और दाखिले के समय 15745 रुपये देना होता है जिसमें 3 महीने फीस जुड़ी होती है.

सनबीम स्कूल

सनबीम स्कूल की एडमिशन फीस 25 हजार नर्सरी के लिए है और 35 हजार रुपये 11वीं के लिए है.

सनबीम स्कूल में एक महीने की फीस

नर्सरी के लिए सनबीम स्कूल में एक महीने की फीस 7805 रुपये है और 12वीं के लिए फीस के तौर पर करीब 11305 रुपये देने होते हैं.

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल

यहां की एडमिशन फीस 30 हजार रुपये हैं और नर्सरी की एक महीने की फीस 4320 रुपये है. 7240 रुपये प्रतिमाह 12वीं की फीस है. परीक्षा शूल्क अलग से देना पड़ता है.

डीपीएस वाराणसी

यहां की एडमिशन फीस 69,500 रुपये है और ट्यूशन फीस 25500 (प्री नर्सरी) रुपये से 25560 (11-12th) रुपये प्रति तीनमाह की है. फीस में परीक्षा शुल्क शामिल किया जाता है.

सेंट जॉन्स

यहां की एडमिशन फीस 5000 रुपये है और प्रतिमाह फीस 2730 रुपये से लेकर 3100 रुपये है. सत्र 2022-23 के अनुसार इतनी फी थी. 1000 रुपये अलग से परीक्षा शुल्क देना होता है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारियां इंटरनेट और मीडियां रिपोर्ट्स से जुटाई गई. इन जानकारियों की पुष्टि ZEEUPUK नहीं करता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story