Vande Bharat Train: यूपी के इस शहर को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, इन जिलों को सीधा फायदा

Amitesh Pandey
Nov 10, 2024

Vande Bharat Train

पीएम सिटी वाराणसी को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. काशीवासियों की मांग पर सरकार बनारस से एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. इसके बाद वाराणसी के लोगों को लखनऊ पहुंचने में आसानी हो जाएगी.

लखनऊ से वाराणसी

इंडियन रेलवे जल्‍द ही वाराणसी से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेसवे ट्रेन का संचालन करेगा.

काशी को सौगात

नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन दिसंबर तक चलाने की तैयारी है. इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

ये रूट

नई वंदे भारत ट्रेन रायबरेली-अमेठी रूट पर चलाए जाने की योजना है.

वंदे भारत ट्रेन

अभी तक इस रूट पर वंदे भारत का संचालन नहीं हो रहा है.

टाइमिंग

यह ट्रेन बनारस से सुबह 6 से 7 बजे के बीच लखनऊ के लिए रवाना होगी.

वापसी

लखनऊ से वाराणसी के लिए शाम का समय निर्धारित होगा.

कितनी दूरी

लखनऊ से वाराणसी तक की दूरी करीब 320 किलोमीटर है.

तीन घंटे का सफर

वंदे भारत ट्रेन से यह दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे में तय होगी.

कितना समय

अभी लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में चार से पांच घंटे लगता है.

वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान में वाराणसी से देवघर, नई दिल्‍ली और आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story