ना ही लकड़ी ना ही फल फिर है इस पेड़ की कीमत 15 करोड़ ! जानें क्यों

Zee News Desk
Oct 04, 2023

Most expensive tree

ये पेड़ अफ्रीकन ब्लैक वुड नहीं है और नाही लाल चन्दन ये एक छोटा सा पेड़ है जिसे आप आसानी से अपने घर में भी रख सकते है

Bonsai tree

ये पेड़ की जानकारी बहुत कम लोगों को है लेकिन ये दुनिया के सबसे महंगे पेड़ में से एक है साथ ही इसकी आयु बढ़ते ही इसकी कीमत भी बढ़ जाती है

bonsai tree price

इस पेड़ का नाम है बोनसाई ये जापान में पाया जाता है इसकी कीमत करोड़ो में होती है , इस पेड़ की खासियत है की ये आराम से एक बर्तन में उगाया जा सकता है

इस पेड़ की खासियत है की ये आप आराम से घर में लगा सकते है साथ ही ये ना तो लकड़ी देता है और ना ही कोई फल इसका इस्तेमाल केवल सजावट के रूप में किया जाता है

इस पेड़ की बनावट कोई आम नहीं नहीं है इसको एक कला के रूप में उगाया जाता है साथ ही ये देखने में बहुत ही सुन्दर किसी बड़े पेड़ की तरह होता है

आज के समय में आपको कम से कम 400 बोनसाई पेड़ देखने को मिल जायेंगे लेकिन इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए होती है

जापानियों के मुताबिक ये पेड़ एक कला के रूप में उगाया जाता है साथ ही इसमें कई सारी जड़ होती है जिससे उसे एक अलग बनावट मिलती है

VIEW ALL

Read Next Story