ये पेड़ अफ्रीकन ब्लैक वुड नहीं है और नाही लाल चन्दन ये एक छोटा सा पेड़ है जिसे आप आसानी से अपने घर में भी रख सकते है
ये पेड़ की जानकारी बहुत कम लोगों को है लेकिन ये दुनिया के सबसे महंगे पेड़ में से एक है साथ ही इसकी आयु बढ़ते ही इसकी कीमत भी बढ़ जाती है
इस पेड़ का नाम है बोनसाई ये जापान में पाया जाता है इसकी कीमत करोड़ो में होती है , इस पेड़ की खासियत है की ये आराम से एक बर्तन में उगाया जा सकता है
इस पेड़ की खासियत है की ये आप आराम से घर में लगा सकते है साथ ही ये ना तो लकड़ी देता है और ना ही कोई फल इसका इस्तेमाल केवल सजावट के रूप में किया जाता है
इस पेड़ की बनावट कोई आम नहीं नहीं है इसको एक कला के रूप में उगाया जाता है साथ ही ये देखने में बहुत ही सुन्दर किसी बड़े पेड़ की तरह होता है
आज के समय में आपको कम से कम 400 बोनसाई पेड़ देखने को मिल जायेंगे लेकिन इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए होती है
जापानियों के मुताबिक ये पेड़ एक कला के रूप में उगाया जाता है साथ ही इसमें कई सारी जड़ होती है जिससे उसे एक अलग बनावट मिलती है