आज है मदर्स डे?

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 14 मई, रविवार को मदर्स डे है.

मां को दें गिफ्ट

इस मौके पर आप अपनी मां को खास तोहफा दे सकते हैं.

साड़ी

मां को गिफ्ट देने के लिए साड़ी सबसे अच्छा ऑप्शन हैं. इसके लिए हमेशा ट्रेंड में रहने वाली सिल्क, कांजीवरम, बनारसी, तांत, चंदेरी की साड़ी चुन सकते हैं.

वायरलेस ईयर बड

अगर आपकी मां म्यूजिक सुनना पसंद करती हैं तो आप उन्हें वायरलेस ईयर बड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.

स्किन केयर या ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

मां की त्वचा को स्वस्थ और जवां बनाए रखने के लिए आप उन्हें मदर्स डे के गिफ्ट के तौर पर स्किन केयर या ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स दे सकते हैं.

फोटोफ्रेम

फोटोफ्रेम एक एवरग्रीन गिफ्ट आइटम हैं. आप मां की लाइफ के कुछ खूबसूरत पलों की फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं.

ज्वैलरी

मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे- रिंग, कंगन, पायल, नेकलेस, ईयरिंग्स आदि.

स्मार्ट वॉच

एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए आप अपनी मां को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं. यह वॉच उनकी हार्ट बीट, प्रतिदिन चले हुए कदमों व बर्न कैलोरी पर नजर रखेगा.

शोल्डर, बैक और फुट मसाजर

आप मदर्स डे पर मसाजर गिफ्ट कर मां की सारी थकान दूर कर सकते हैं. एक ऐसा मसाजर जिससे आपकी मां शोल्डर, बैक और फुट की मसाज कर रिलैक्स महसूस कर सकें.

लेडीज वॉलेट/पर्स

आप अपनी मां को पर्स या वॉलेट गिफ्ट कर सकती हैं. कहीं आने-जाने पर मां एटीएम कार्ड से लेकर पैसे व अन्य जरूरी चीजों को कैरी कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story