MotoGP Noida: बाइक रेस के दौरान 2 किलो घट जाता है राइडर का वजन, जानें मोटोजीपी को लेकर रोचक जानकारियां

Sandeep Bhardwaj
Sep 19, 2023

कब से कब तक है आयोजन?

भारत में मोटोजीपी की रेस का आयोजन 22 से 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा. इस रेस को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

मोटोजीपी रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है.

MotoGP Noida

मोटोजीपी रेस में भाग लेने वाले राइडर्स का अच्छा एथलीट होना महत्वपूर्ण है. इस रेस के दौरान राइडर्स को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. इस रेस को कड़ी मेहनत के बाद ही राइडर्स जीत सकता है.

MotoGP Noida

370 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने वाले राइडर्स को इसके लिए महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

MotoGP Noida

इस रेस को खत्म करने के बाद राइडक का सामान्य होने में 40 से 60 मिनट तक लग जाता है. रेस खत्म होने के बाद के 60 मिनट बहुत अहम माने जाते हैं.

MotoGP Noida

इस रेस के विशेषज्ञों का कहना है कि रेस के दौरान राइडर का वजन 2 किलो तक कम हो जाता है. इसको मेनटेन करने के लिए राइडर की पूरी टीम मदद करती है.

MotoGP Noida

बाइक रेस के दौरान वजन कम होने को विशेषज्ञ वाटर लॉस कहते हैं. यह तेज रफ्तार की वजह से होता है.

MotoGP Noida

इस सुपर बाइक रेस का आयोजन भारत में पहली बार होने जा रहा है. इसमें विश्व के शीर्ष राइडर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

MotoGP Noida

मोटोजीपी और ट्रेड शो में सुरक्षा की जिम्मेदारी साढ़े चार हजार पुलिसकर्मी और जवान संभालेंगे. इनमें पैरामिलिट्री की 5 और PAC की 7 कंपनी शामिल होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story