थायराइड, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, फैटी लिवर जैसी बीमारी काफी ज्यादा आम हो चुकी है.
मुलेठी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी अल्सर की वजह से होने वाली सूजन को कम कर सकता है. इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास दूध लें. इसमें मुलेठी के पाउडर को मिक्स कर लें. इससे अल्सर की परेशानी में काफी फायदा पहुंच सकता है.
बार-बार पेशाब की परेशानी को दूर करने के लिए आप मुलेठी और दूध का सेवन कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए 1 से 2 ग्राम मुलेठी चूर्ण लें. इसे गर्म दूध के मिक्स कर लें.
मुलेठी का दूध के साथ सेवन करने के लिए 1 गिलास दूध लें. इसमें आधा चम्मच करीब मुलेठी का पाउडर मिक्स कर लें. इसके बाद थोड़ा सा शहद या फिर घी डालकर इसका सेवन करें. नियमित रूप से इस मिश्रण के सेवन से शरीर की कमजोरी दूर हो सकती है.
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी मुलेठी और दूध का मिश्रण फायदेमंद है.
ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए 2 चम्मच मुलेठी चूर्ण में शतावरी चूर्ण को मिक्स करके इसे दूध में उबालकर पिएं. इससे ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
कमजोर होती आंखों की रोशनी को बढ़ावा देने के लिए आप मुलेठी और दूध का सेवन कर सकते हैं. इससे आंखों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है.