कश्मीर की तरह ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का मुनस्यारी हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए 'मिनी कश्मीर' के नाम से जाना जाता है.
अगर आपके पास कश्मीर या हिमाचल के किसी दूर-दराज वाले हिल स्टेशन पर जाने का समय नहीं है तो आप यहां पीलीभीत से बस 5 घंटे में सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में हरे भरे जंगल, झील, हिमालय की चोटियों का स्नो व्हाइट व्यू टूरिस्टों को पहली ही नजर में मंत्रमुग्ध कर देता है.
पिथौरागढ़ हिल स्टेशन में आप कैंपिंग, ट्रैकिंग और प्रकृति के बीच सुबह की सैर का आनंद उठा सकते हैं. चंडाक नाम की जगह से पूरा पिथौरागढ़ बहुत ही सुंदर दिखता है.
अपनी सुंदरता के वजह से चौकोरी हिल स्टेशन कुमाऊं क्षेत्र की शान कहा जाता है. यह समुद्र तल से करीब 2010 मीटर की ऊंचाई पर है जहां सुहावना मौसम रहता है.
यह जगह पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर है, यह विशाल झरना है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है.
पिथौरागढ़ का लंदन फोर्ट प्राचीन इतिहास को समेटे हुए है जो 234 साल पुराना है. इस किले का निर्माण गोरखाओं ने 1789 ई. में करवाया था.
पिथौरागढ़ देश के सभी बड़े शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. निकटम हवाई अड्डा नैनी सैनी सैन्य हवाई अड्डा है, इसके अलावा पंतनगर हवाई अड्डा 241 कि.मी. दूर है.
टनकपुर रेलवे स्टेशन पिथौरागढ़ के सबसे नजदीक है, जो करीब 150 कि.मी. दूर है. इसके अलावा काठगोदाम पिथौरागढ़ का दूसरा नजदीकी स्टेशन है.
गर्मियों में अप्रैल से जून के बीच यहां मौसम सुहावना रहता है और अगर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो नवंबर से जनवरी के बीच यहां आना चाहिये.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.