बिना पैसा खर्च किए इन घरेलू तरीकों से दूर होगा नाखूनों का पीलापन, मोती जैसे हो जाएंगे चमकदार

Preeti Chauhan
Nov 27, 2023

साफ-चमकदार-नाखून

सुंदर साफ चमकदार नाखूनों से ही हाथ और पैर की खूबसूरती होती है. कुछ लोगों के नाखून कमजोर होते हैं और बढ़ते ही टूट जाते हैं. नाखूनों का पीलापन या कमजोर होना सेहत से जुड़ी कई समस्याओं की तऱफ भी इशारा करता है.

पीलापन और ड्राई

आपके हाथ सुंदर हैं अगर नाखून पीलापन or ड्राई हैं तो ये हाथों की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. इन उपायों से आपकी काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी.

उपाय

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप आज से ही ये उपाय करना शुरू कर दें, वो भी बिना खर्च के घर बैठे-बैठे.

चमक जाएंगे नाखून

सुंदर नाखून पाने के लिए एक बाउल में पानी लें और इसमे थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और उसमें अपने नाखून कुछ देर तक डुबोएं.

दिखेगा फर्क

20 से 25 मिनट के बाद पानी से हाथ बाहर निकाल लें और कॉटन बॉल्स से उसे साफ कर लें. पहली बार में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.

नाखूनों की ड्राईनेस

नाखून ड्राई दिखने लगे हैं तो आपको खूब पानी पीना चाहिए. इसके अलावा इन पर नियमित रूप से तेल या क्रीम लगाते रहें. कई बार रसोई का काम करने की वजह से नाखून पीले नजर आते हैं.

दूर हो जाएगा पीलापन

पीलापन दूर करने के लिए बाउल में पानी लेकर उसमें 1 से 2 नींबू निचोड़ लें. फिर उसमें अपने हाथों को 15 से 20 मिनट के लिए डूबोकर रखें. समय बीतने के बाद हाथ को बाहर निकालकर साफ पानी से धोएं. ऐसा करने से हाथों का पीलापन दूर हो जाएगा.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट्स से सलाह लें. फिर ही इन नुस्खों को अपनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story