जिस व्यक्ति के हाथों की अंगुलियों के नाखून चौकोर आकार के हो वो कठिन संघर्ष के बाद ही अपनी मनचाही चीजें हासिल कर पाता है.
जिस व्यक्ति के हाथों की अंगुलियों के नाखून का आकार चौकोर होता है वो रिस्क लेने, समस्याओं के सामने आने से घबराता है. व्यक्ति चिंता में डूबा रहता हैं.
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार नुकीले हो वो बहुत ज्यादा जिद्दी होते हैं.
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार नुकीला हो वो बेबात उलझते हैं. कलात्मक होते हैं और दूसरों पर शासन करते हैं.
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार गोल या अंडाकार हो वो बहुत जल्दी दूसरों के साथ मेलजोल बढ़ा लेते हैं
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार लंबा हो वो बेहद सरल स्वभाव का होता है.
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार लंबा होता है वो सौम्य स्वभाव का होता है और हर काम को बेहतर होता है. कला जगत में ये लोग नाम कमाते हैं.
जिस व्यक्ति के हाथ की अंगुलियों के नाखूनों का आकार टेढ़ा-मेढ़ा होते है वो मेहनती होते हैं, संघर्ष में जीवन कटता है और परेशानी का सामना ये लोग डटकर करते हैं.