नवरात्रि में माता रानी को खुश करने के लिए इन नियमों से करें व्रत, कुछ दिनों में मिलेगी खुशखबरी

Sandeep Bhardwaj
Oct 15, 2023

व्रत के नियम

व्रत रखने का ये मतलब नहीं की आप केवल निराहार रहें. व्रत रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है.

व्रत के नियम

व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए सही नियम से व्रत करना चाहिए. जानें क्या हैं व्रत के नियम...

कई नियमों का पालन

शास्त्रों के अनुसार व्रत के कई नियमों का पालन किया जाता है. इनमे से कुछ नियम निम्नलिखित रूप से दर्शाए गए हैं

शास्त्रों के अनुसार

शास्त्रों के अनुसार व्रत के दौरान बार-बार पानी पीना, खानपान करना, दिन में सोना,मैथुन करना वर्जित है.

शास्त्रों के अनुसार

व्रत करने वाले व्यक्ति को सुंदर वस्त्र अलंकारिक वस्तुएं तथा सुगंधित वस्तु नहीं धारण करना चाहिए इत्र जैसे चीजों का प्रयोग ना करें.

व्रत के दौरान

व्रत के दौरान क्षमा, सत्य, दया, दान, शौच, इन्द्रिय-संयम, देवपूजा, अग्निहो़त्र, संतोष तथा चोरी ना करना नियमों का पालन करना पड़ता है.

व्रत के दौरान

व्यक्ति को किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए और स्वार्थ लालच नहीं करना है.

व्रत के दौरान

व्रत करने वाले व्यक्ति को कांसे का बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, शहद नहीं खाना चाहिए तथा पराए अन्न का उपभोग ना करना शामिल है और अशुद्ध वस्त्रों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story