जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा- पाठ और व्रत करता है मां उनको बहुत जल्दी शुभ फल प्रदान करती है.
नवरात्रि में विशेष उपाय करने से संतान सुख मिलता है. जो लोग संतान सुख की कामना रखते हैं उनको यह उपाय जरूर अजमाना चाहिए.
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. यह मां देवी का ममतामयी रुप है.
जो भी संतान सुख पाने के लिए मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा करता है उनके घर जल्द की किलकारियां गूंजती है.
नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदामाता को सवा मीटर पीले कपड़े में 16 श्रृंगार का सामान, एक कच्चा नारियल और पीले फूल बांधकर माता की गोद में रखें.
पति- पत्नी मिलकर मां स्कंदमाता के बीज मंत्र का जप करें. या देवी सर्वभूतेषु मां स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः..
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए 5 साल की 5 कन्याओं को और 5 बटुकों को खीर का भोग लगाएं. उस दिन केले का दान करें.
बच्चे से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पांचवें दिन मां रात में मां स्कंदमाता के समक्ष घी का दीपक लगाएं और सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया. शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी..इस मंत्र का पांच माला जाप करें.
महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी आ रही हो तो शास्त्रों के अनुसार उन्हें लाल गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए. इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है और मां बनने के योग बनते हैं.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.