नीम करोली बाबा की ये 7 बातें दिमाग में भर लें, खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

Padma Shree Shubham
Jan 01, 2025

हनुमान जी का अवतार

नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना गया है. उनकी दी गई शिक्षाएं लोगों का मार्गदर्शन करती हैं.

कुछ विशेष

कहते हैं कि नीम करोली बाबा की कुछ विशेष बातों को अगर अपनाने से अपना ले तो पूरा जीवन बदल जाता है.

नीम करोली बाबा

नीम करोली बाबा की सीख है कि सबकी सेवा करो. सबसे प्रेम करो. बाबा कहते हैं कि भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखें.

100 साल की योजना

बाबा कहते हैं है कि 100 साल की योजना इंसान बना सकता है पर अगले पल होने वाली घटना से अनजान है. ऐसे में ईर्ष्या, छल, कपट कभी व रखो.

दर्द-तकलीफ

दर्द-तकलीफ में होने या जीवन किसी कठिन समय से गुजरने के दौरान जीवन की सच्चाई को आप देखते-समझते हैं.

दाह संस्कार

जब व्यक्ति किसी दाह संस्कार में जाता है तो उसका सामना जीवन के परम सत्य से होता है.

सभी धर्म एक समान

सभी धर्म एक समान है. इंसान का ईश्वर से मिलन धर्म के माध्यम से ही संभव है. ऐसे में किसी धर्म का तिरस्कार न करें.

ईर्ष्या का त्याग

ईर्ष्या का त्याग कर क्षमा करने वाला व्यक्ति महान होता है.

सकारात्मक सोच

सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के संगत में रहना चाहिए. ऐसा करना आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.

डिसक्लेमर

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story