नए साल के पहले दिन दिखें ये संकेत तो बरसेगी कृपा जानें नीम करोली बाबा के विचार

Padma Shree Shubham
Dec 31, 2024

तलईया बाबा

नीम करोली बाबा महान और प्रसिद्ध संतों में से एक हैं. बाबा को तिकोनिया वाले बाबा व तलईया बाबा के नामों से भी लोग जानते हैं

किस्मत

नीम करोली बाबा के अनुसार, नए साल के पहले दिन कुछ चीजों को देखने शुभ होता है. जीवन में खुशियों का आगमन होता है और व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है.

साधु संत का दर्शन

नीम करोली बाबा के अनुसार, नए साल के दिन साधु संत का दर्शन करना शुभ होता है. अच्छा समय शुरू होता है व देवी-देवता कृपा बनाए रखते हैं.

भगवान का ध्यान

नीम करोली बाबा के अनुसार, जीवन में हमेशा भगवान का ध्यान जो व्यक्ति लगाता है और इस दौरान आंखों में से आंसू गिरे तो गिरना शुभ संकेत है.

आंसू निकले तो

नए साल के दिन पूजा के समय अगर आंखों में से आंसू निकले तो माना जाता है कि जीवन के दुख-संकट से छुटकारा मिल सकता है. सुख-समृद्धि में बढ़ती है.

पशु और पक्षी

नीम करोली बाबा की माने तो नए साल के दिन घर पर अगर कोई पशु और पक्षी आ जाए तो उस जातक पर देवी-देवताओं की कृपा होती है.

सुबह उठने के बाद

नीम करोली बाबा के अनुसार व्यक्ति को नए साल के दिन सुबह उठने के बाद कुछ समय मौन रहना चाहिए.

सकारात्मक ऊर्जा

ऐसा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा इकट्ठा होती है. इंसान समझदार होता है और दिन अच्छा गुजरता है.

डिसक्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story