शरीर में कहां रहती है आत्मा? प्रेमानंद महाराज ने बताया ये गहरा रहस्य

Pooja Singh
Dec 31, 2024

प्रेमानंद महाराज

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज दुनियाभर में खूब फेमस है. उनके पास समस्याओं को लेकर पब्लिक से लेकर नामी गिरामी हस्ती भी आते हैं.

सवाल का जवाब

प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं. सभी के मन में अलग-अलग सवाल होते हैं, जिसका जवाब वे जानना चाहते हैं.

सत्संग

प्रेमानंद महाराज से मिलने आए एक भक्त ने उनसे पूछा शरीर में सभी जगह रक्त और मांस है तो आत्मा रहती कहां है. ये प्रश्न सुनकर जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या उत्तर दिया.

आत्मा

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जैसे घी में तलकर हम पूरी बना सकते हैं और वही घी दूध में भी होता है, लेकिन उसमें डालकर हम पूरी नहीं बना सकते. उसी तरह आत्मा भी हमारे अंदर है.

दूध में घी

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, दूध में घी निकालने के लिए पहले उसे उबाला जाता है. फिर दही जमाया जाता है, फिर मथा जाता है, मक्खन को निकालकर उबाला जाता है तो घी मिलता है.

आत्मा से परीचित

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, उसी तरह हमारे इस विनाशी शरीर के अंतर्मन में आत्मा विराजमान है. जब हम हमारे मन से सारी गंदगी को बाहर करेंगे तो आत्मा से परीचित हो सकते हैं.

आत्मा और परमात्मा

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, इंद्रियों का दमन, मन का शमन, घोर सहनशीलता इस मार्ग पर जब हम चलते हैं तो निश्चित रूप से हम आत्मा और परमात्मा के रहस्य को समझ सकते हैं.

आत्मा का अनुभव

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, जो व्यक्ति लोक-परलोक के सभी भोगों को छोड़कर, चित्त को अपने लक्ष्य पर केंद्रित करके परमात्मा में लगाता है, उसे खुद आत्मा का अनुभव हो जाता है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story