नीम करोली बाबा की 7 बातें अपनाते ही सफलता कदम चूमेगी!

Padma Shree Shubham
Jan 02, 2025

दिव्य शक्तियां

नीम करोली बाबा महान संतों में गिने जाते हैं जिनकी दिव्य शक्तियों की खूब चर्चा होती है.

हनुमान जी का अवतार

लोग नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. बाबा ने जीवन में सफलता पाने के कई उपाय बताए हैं.

संपन्नता और खुशियां

नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान तीन खास चीजों का अगर त्याग करे तो उसके जीवन में संपन्नता और खुशियां इतनी आ जाएंगी कि वो संभाल नहीं पाएंगे.

अहंकार

व्यक्ति जीवन में कितनी भी ऊंचाई पर जाए कभी किसी चीज को पाने का अहंकार नहीं करें.

उपलब्धि

नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान की हर उपलब्धि, सफलता के पीछे भगवान हैं. उसका श्रेय लेकर कभी अहंकार न करें.

सांसारिक दुनिया

नीम करोली बाबा कहते हैं कि सांसारिक दुनिया का मोह न रखें, यह अक्सर इंसान को कामयाबी से रोकती हैं.

लगाव

सांसारिक मोह से लोग इतना लगाव कर बैठते हैं कि धर्म, ईश्वर, आस्था और संतों से ही जुड़ नहीं पाते हैं.

क्रोध और अपमान

नीम करोली बाबा का मानना था कि क्रोध और अपमान का भाव मन में रखकर कामयाबी नहीं पा सकते हैं. ऐसे लोग पीछे रह जाते हैं.

दया और चिंता

बाबा का कहना था कि मन में दया और चिंता का भाव रखें. जरूरतमंदों की मदद जरूर करें.

डिसक्लेमर

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story