नीम करोली बाबा महान संतों में गिने जाते हैं जिनकी दिव्य शक्तियों की खूब चर्चा होती है.
लोग नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. बाबा ने जीवन में सफलता पाने के कई उपाय बताए हैं.
नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान तीन खास चीजों का अगर त्याग करे तो उसके जीवन में संपन्नता और खुशियां इतनी आ जाएंगी कि वो संभाल नहीं पाएंगे.
व्यक्ति जीवन में कितनी भी ऊंचाई पर जाए कभी किसी चीज को पाने का अहंकार नहीं करें.
नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान की हर उपलब्धि, सफलता के पीछे भगवान हैं. उसका श्रेय लेकर कभी अहंकार न करें.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि सांसारिक दुनिया का मोह न रखें, यह अक्सर इंसान को कामयाबी से रोकती हैं.
सांसारिक मोह से लोग इतना लगाव कर बैठते हैं कि धर्म, ईश्वर, आस्था और संतों से ही जुड़ नहीं पाते हैं.
नीम करोली बाबा का मानना था कि क्रोध और अपमान का भाव मन में रखकर कामयाबी नहीं पा सकते हैं. ऐसे लोग पीछे रह जाते हैं.
बाबा का कहना था कि मन में दया और चिंता का भाव रखें. जरूरतमंदों की मदद जरूर करें.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.