गाय के दूध (Cow milk benefits) पर उसके बछड़े का पहला हक है, सवाल है कि इंसान गाय का दूध पीकर कहीं बछड़े का हक तो नहीं छीन रहा है?
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि गाय के दूध पर केवल और केवल बछड़े का अधिकार है या इंसान भी इसको ग्रहण कर सकता है.
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा कि गाय का दूध इंसान को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए?
प्रेमानंद जी महाराज ने उत्तर दिया कि दूध निकालना चाहिए लेकिन बछड़े के हिस्से वाला दूध छोड़ कर.
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि चार थन हैं दो बछड़े के लिए छोड़ें क्योंकि वह नवजात शिशु की तरह ही है.
नवजात शिशु मतलब बछड़ा चारा नहीं खा सकता है, उसे दूध पान ही करना होगा ऐसे में उसके लिए आधा दूध छोड़ दें.
एक थन दूध दो-चार-छह दिन पिलाएं, इसके बाद कुछ दिन दो थन से दूध पीने दें. रोटी या अन्य खाद्य पदार्थ दें.
नवजात यानी बछड़ा अभी जन्मा है, वह चारा नहीं खा सकेगा, उसका दुग्ध पान जरूरी है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.