धनवान और सुखी बना देंगे नीम करोली बाबा के ये 4 उपाय

Padma Shree Shubham
Jan 07, 2025

हनुमान चालीसा रोज पाठ

नीम करोली बाबा ने बताया कि धनवान और सुखी जीवन के लिए हर व्यक्ति को हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

महामंत्र

हनुमान चासीला की हर एक पंक्ति एक महामंत्र है. इसके पाठ से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

गुरु का सानिध्य

जिनको आपने गुरु बनाया है, उनके सानिध्य में रहें. उनके दर्शन करें. उनका मार्गदर्शन लेते रहें.

सानिध्य

गुरु के सानिध्य में लक्ष्य पाने में कठिनाई नहीं होती. काम बिना रुकावट के पूरे होते हैं.

कठिनाई में न घबराएं

नीम करोली बाबा ने बताया है किकठिन समय में घबरानाएं नहीं. व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहना चाहिे.

बुरा समय

बुरा समय है तो कल अच्छा भी होगा. ऐसे में समय कैसा भी हो, समय को स्थिर नहीं मानना चाहिए. ईष्ट पर विश्वास रखें.

धन का सही खर्च

नीम करोली बाबा ने बताया है कि असली अमीर वो है जो पैसे की अहमियत समझे.

अमीर कौन

अमीर वो नहीं बहुत सारा धन जोड़ कर रखता है, अमीर वो है जीवन में धन को सही जगह खर्च करे. चाहे धर्म से संबंधित काम हो या किसी की मदद ही क्यों न करनी हो.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story