नीम करोली बाबा ने बताया कि धनवान और सुखी जीवन के लिए हर व्यक्ति को हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
हनुमान चासीला की हर एक पंक्ति एक महामंत्र है. इसके पाठ से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
जिनको आपने गुरु बनाया है, उनके सानिध्य में रहें. उनके दर्शन करें. उनका मार्गदर्शन लेते रहें.
गुरु के सानिध्य में लक्ष्य पाने में कठिनाई नहीं होती. काम बिना रुकावट के पूरे होते हैं.
नीम करोली बाबा ने बताया है किकठिन समय में घबरानाएं नहीं. व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहना चाहिे.
बुरा समय है तो कल अच्छा भी होगा. ऐसे में समय कैसा भी हो, समय को स्थिर नहीं मानना चाहिए. ईष्ट पर विश्वास रखें.
नीम करोली बाबा ने बताया है कि असली अमीर वो है जो पैसे की अहमियत समझे.
अमीर वो नहीं बहुत सारा धन जोड़ कर रखता है, अमीर वो है जीवन में धन को सही जगह खर्च करे. चाहे धर्म से संबंधित काम हो या किसी की मदद ही क्यों न करनी हो.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.