नीम का पानी बालों के लिए है वरदान, जानें 5 बेहतरीन फायदे

Padma Shree Shubham
Nov 06, 2024

समय बालों के सफेद होना

नीम के पानी की मदद से असमय बालों के सफेद होने की समस्‍या को दूर हो सकती है. शैंपू के बाद रोजाना एक मग नीम का पानी से बालों को धो लें,

बालों का रूखापन

बालों का रूखापन दूर करने के ल‍िए नीम के पानी का इस्‍तेमाल लाभकारी होता है. बालों के एंड्स ड्राई होने पर भी नीम का पानी लगाने से फायदा होता है.

1 ग‍िलास गुनगुना पानी

1 ग‍िलास गुनगुने पानी में नीम का पाउडर म‍िलाएं और बालों के ट‍िप्‍स पर इसे लगाएं. 10 म‍िनट बाद साफ पानी से धो लें.

नीम का पानी

नहाने से पहले बाल में नीम का पानी लगा लें फिर आधे घंटे बाद बालों को धोएं. बाल सूखने के बाद बालों को एंटी-लाइस शैंपू से धो लें. जूं की समस्या दूर हो जाएगी.

घने और लंबे बाल

घने और लंबे बाल चाहिए तो नीम के पानी बालों पर तेल की तरह लगाएं और 10 से 15 म‍िनट माल‍िश करके धो लें.

सेहतमंद

बालों को सेहतमंद बनाने के लिए नीम के पानी को दही के साथ म‍िलाकर तेल की तरह लगाएं, हेयर मास्‍क की तरह भी लगा सकते हैं.

नीम का पानी

नीम का पानी और दही का पेसेट लगाने से तनाव और स‍िर दर्द में भी राहत मिलती है.

डैंड्रफ

डैंड्रफ के इलाज के लिए नीम का पानी फायदेमंद है. स्‍कैल्‍प में इंफेक्‍शन नीम का पानी दूर करता है. इसे बाल और स्‍कैल्‍प पर लगाकर कुछ देर बाद शैंपू से धो लें.

शैंपू या कंडीशनर

नीम के पानी को शैंपू या कंडीशनर में म‍िक्स कर से और इससे बालों को साफ करें. फायदा दिखेगा.

तेल के साथ

ऑयल‍िंग के दौरान भी तेल के साथ नीम का पानी म‍िक्स करें, इसके बेहतरीन फायदे आपको नजर आएंगे.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story