अगर आप दिल्ली रेलवे स्टेशन से यूपी जाने की सोच रहे है. तो आपको बता दे कि अब 300 ट्रेनों में बदलाव हो सकता है.
केन्द्र सरकार की तरफ से 2023 के बजट में स्टेशन का पुनर्विकास का ऐलान किया था हालांकि अभी तक टेंडर नहीं हो सका है.
सूत्रों के मुताबिक इलेक्शन के बाद टेंडर पर काम पर तेजी से हो सकता है. वहीं 6 महीनों के अंदर काम शुरू होने की संभावना है.
इन रेलों को गाजियाबाद दिल्ली कैंट आनंद विहार, शाहदरा, निजामुद्दीन सराय रोहिल्ला, शिफ्ट करने की योजना बन रही है.
निजामुद्दीन, शाहदरा, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला, गाजियाबाद और दिल्ली कैंट शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है.
यूपी समेत पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों को आनंद विहार शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं कुछ ट्रोनों को गाजियाबाद भी शिफ्ट करने पर विचार हो रहा है.
2024 के अंत में यहां पर निर्माण कार्य शुरू हो सकते है. वहीं 2028 के अंत या फिर 2029 की शुरूआत में स्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा.
गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन का भी डेवलप किया जा रहा है. 450 करोड़ की लागत अनुमान सेस्टेशन के प्रवेश द्वार पर टिकट बुकिंग रूम, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म लिफ्ट, एस्क्लेटर,डेवलप किया जाएगा.
दरअसल 2025 तक गाजियाबाद स्टेशन को विकसित तकरने का समय तय किया गया है.अगले साल इस स्टेशन पर काफी सुविधा होगी.