काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों काशी पहुंचे है.
कॉरिडोर निर्माण के करीब दो साल बाद यानी अभी तक 16 करोड़ भक्तों ने भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए है.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए किसी भी भक्त को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिकर्मियों की तैनाती की गई है.
पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए है कि श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने आते हैं इसलिए उनकी मदद की जानी चाहिए
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भ गृह में पुलिस कर्मियों की साधारण वेशभूषा में तैनाती की गई है.
ड्यूटी के दौरान गर्भ गृह के अंदर जवान गेरुआ वस्त्र और ओम लिखा दुपट्टा ओढ़े नजर आए.
भगवान विश्वनाथ मंदिर परिसर में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी आठ- आठ घंटो की लगती है.
गर्भ गृह के अंदर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी इस लिए लगाई गई है कि किसी भी श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की का सामना न करना पड़े.