भारतीय रेलवे की ओर से गोरखपुर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव और टाइमिंग पर आगामी 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में मुहर लगेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नई दिल्ली स्लीपर वंदेभारत चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर महाप्रबंधक ने भी अपनी सहमति दे दी है. कुछ अन्य ट्रेनों के साथ ही इस प्रस्ताव और टाइमिंग पर आगामी 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में होने वाली आईआरटीटीसी (इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी) की बैठक में मंथन होगा.
एनईआर की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार नई दिल्ली-वंदेभारत स्लीपर सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह ट्रेन 12 घंटे में ही दिल्ली पहुंचा देगी। इस ट्रेन के लिए गोरखपुर से जो टाइमिंग सेट की गई है, वह यात्रियों के लिए काफी मुफीद है.
वंदेभारत को गोरखपुर से रात 10 बजे चलाने की तैयारी है. अगले दिन सुबह 10 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की नई कार बॉडी की ऊंचाई अधिक होगी, जिससे ऊपर के बर्थ वाले यात्रियों को असुविधा न हो.
ऊपर के बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी के डिजायन में भी बदलाव किया गया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें टक्कररोधी प्रणाली कवच से लैस होंगी. फिलहाल अभी किसी रूट पर स्लीपर वंदेभारत नहीं चल रही है. जुलाई या अगस्त में इसकी पहली रैक बाहर आ सकती है.
बैठक में हर जोन के परिचालन विभाग के क्लास थ्री से लेकर क्लास-वन रैंक के अधिकारी शामिल होते हैं. कमेटी में शामिल अधिकारी ट्रेन चलाने, फेरों में वृद्धि या रूट परिवर्तन को लेकर जोन की स्थिति स्पष्ट करते हैं. इसमें सबसे अहम किसी नई ट्रेन को लेकर ट्रेनों की टाइमिंग पर सहमति बनाना होता है.
गोरखपुर-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन नम्बर 22959 गोरखपुर से प्रस्थान का समय : रात 10 बजे नई दिल्ली पहुंचने का समय : सुबह 10 बजे
ट्रेन नम्बर : 22596 नई दिल्ली से प्रस्थान करने का समय : रात 10 बजे गोरखपुर पहुंचने का समय : सुबह 10 बजे