नोएडा में बनेगा दिल्ली वाला कनॉट प्लेस

Padma Shree Shubham
Aug 29, 2024

नोएडा के सेक्टर-32 में खाली भूमि

नोएडा के सेक्टर-32 में खाली भूमि पर दिल्ली के कनॉट प्लेस या दुबई के बुर्ज खलीफा के जैसे ही ऊंची इमारतों का निर्माण करवाया जा सकता है. नोएडा प्राधिकरण में मंथन भी होने लगा है.

वाणिज्यिक विभाग

संभावना है कि नवरात्र से पहले कमर्शियल प्लॉट योजना को प्राधिकरण का वाणिज्यिक विभाग लॉन्च कर दे.

वाणिज्यिक प्लॉट

इसमें योजना में इस बार 20 से 40 हजार वर्ग मीटर या इससे ज्यादा के वाणिज्यिक प्लॉट को शामिल किया जा सकता है, ऐसी संभावना है.

15 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना

वाणिज्यिक विभाग अधिकारियों के साथ हुई बैठक के मुताबिक नवरात्र से पहले 15 व्यावसायिक प्लॉटों की योजना को नोएडा प्राधिकरण लॉन्च करने जा रहा है.

20 से 40 हजार वर्ग मीट

जिसमें 20 से 40 हजार वर्ग मीटर तक के बड़े प्लॉट जिन पर शॉपिंग मॉल तक तैयार किया जा सकता है, ये भी योजना में शामिल होंगे.

ई-नीलामी

ई-नीलामी के आधार पर इनका आवंटन होगा. जानकारी है कि सेक्टर-62, 96, 97, 98, 105 आदि सेक्टर में इससे जुड़े प्लॉट की पहचान कर ली गई है.

शुमार सेक्टर-18 की मार्केट

इसके अलावा मशहूर बाजारों में शुमार सेक्टर-18 की मार्केट को भी कनॉट प्लेस जैसा बनाया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए प्लानिंग भी कर ली है.

कई मांग रखी गई

इसके लिए प्राधिकरण के सामने कई मांग रखी गई थी. जैसे कि बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन के प्रवेश द्वार कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने की मांग.

कनॉट प्लेस की तरह

इसके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह ही एक ऊंचा तिरंगा मार्केट में फहराने की मांग प्राधिकरण के सामने रखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story