रेलवे ट्रैक के खंभों पर क्यों लिखे होते हैं अजीबोगरीब नंबर, 99 फीसदी नहीं जानते जवाब

Shailjakant Mishra
Aug 29, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे की गिनती दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में होती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुख्ता इंतजाम करता है.

यात्रियों की सुरक्षा

रेलवे से आप सफर करते हैं तो देखा होगा कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाते हैं.

कई संकेतों के मतलब

लेकिन रेलवे से जुड़े कई नियम, साइन, उपकरण आदि ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.

पोल पर लिखे नंबर

अगर ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि पटरी किनारे खंभे लगे होते हैं. जिन पर नंबर लिखा होता है, आइए जानते हैं इसका क्या मतलब होता है और क्यों लगाया जाता है.

मास्ट

रेलवे की भाषा में इन खंभों को मास्ट कहा जाता है, यह कंक्रीट के होते हैं या किसी अन्य धातु के भी हो सकते हैं.

कितना गैप

इन मास्ट के बीच में आमतौर पर 60 मीटर की दूरी रहती है लेकिन घुमावदार ट्रैक होने पर यह कम भी हो सकती है.

दुर्घटना से बचाते

खंभों पर देखा होगा कि 12/8 या 73/7 जैसे नंबर लिखे होते हैं. इन मास्ट पर लिखे नंबर दुर्घटनाओं से बचाने के काम आते हैं.

मरम्मत के लिए सूचना

पटरी खराब होने पर यह हादसे की वजह बन सकती है. लोको पायलट इन नंबर के जरिए जानकारी देता है कि इस नंबर के पास पटरी खराब है.

ट्रैक ठीक करने में मदद

इन नंबर के जरिए पता चल जाता है कि कहां का ट्रैक खराब है, जिसे ठीक करने में आसानी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story