फिल्म सिटी में 50 हजार युवाओं को मिलेगी ड्रीम जॉब, कौन से कोर्स में मिलेगी पक्की नौकरी

Amitesh Pandey
Jul 01, 2024

Noida Film City

नोएडा में एक और फ‍िल्‍म सिटी का निर्माण होना है. एक हजार एकड़ में बसने वाले फ‍िल्‍म सिटी का निर्माण अगले 6 महीने में शुरू हो जाएगा. पहले चरण में यहां 230 एकड़ में काम शुरू किया जाएगा. फ‍िल्‍म सिटी के बनने के बाद रोजगार के अवसर खुलेंगे, साथ ही हजारों युवाओं को मनपसंद नौकरी लग सकेगी.

कौन बना रहा

फिल्‍म सिटी बसाने का जिम्‍मा बॉलीवुड फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर को दिया गया है.

बैठक

पिछले दिनों बोनी कपूर नोएडा आए थे. यहां यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

कब शुरू होगा काम

बैठक में अगले 6 महीने में फ‍िल्‍म सिटी का निर्माण शुरू करने का फैसला लिया गया.

मनपसंद जॉब

फ‍िल्‍म सिटी के निर्माण होने से प्रदेश ही नहीं आसपास के राज्‍यों के करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

मिलेगा रोजगार

वहीं, अप्रत्‍यक्ष रूप से 5 से 7 लाख लोगों को नौकरी मिलने की उम्‍मीद है.

ये कोर्स कर चुके युवाओं को मौका

इसमें कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर, सिनेमैटोग्राफिक्स, स्क्रिप्ट राइटर जैसे कोर्स कर चुके युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा.

इनको भी होगा फायदा

इसके अलावा सहायक निदेशक, थ्रीडी एनिमेटर, एनिमेटर, फ्रीलांस लेखक, लेखक, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ और डेवलपर को भी रोजगार मिल सकेगा.

शूटिंग शुरू होगी

बताया जा रहा है कि तीन साल के अंदर फ‍िल्‍म सिटी में फ‍िल्‍मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

कहां बन रहा

बता दें कि फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे यीडा के सेक्टर-21 में किया जाएगा.

वाणिज्यिक और औद्योगिक भूमि

एक हजार एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है.

डिस्क्लेमर

इन AI काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story