नोएडा में एक और फिल्म सिटी का निर्माण होना है. एक हजार एकड़ में बसने वाले फिल्म सिटी का निर्माण अगले 6 महीने में शुरू हो जाएगा. पहले चरण में यहां 230 एकड़ में काम शुरू किया जाएगा. फिल्म सिटी के बनने के बाद रोजगार के अवसर खुलेंगे, साथ ही हजारों युवाओं को मनपसंद नौकरी लग सकेगी.
फिल्म सिटी बसाने का जिम्मा बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर को दिया गया है.
पिछले दिनों बोनी कपूर नोएडा आए थे. यहां यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
बैठक में अगले 6 महीने में फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने का फैसला लिया गया.
फिल्म सिटी के निर्माण होने से प्रदेश ही नहीं आसपास के राज्यों के करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
वहीं, अप्रत्यक्ष रूप से 5 से 7 लाख लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है.
इसमें कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर, सिनेमैटोग्राफिक्स, स्क्रिप्ट राइटर जैसे कोर्स कर चुके युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा.
इसके अलावा सहायक निदेशक, थ्रीडी एनिमेटर, एनिमेटर, फ्रीलांस लेखक, लेखक, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ और डेवलपर को भी रोजगार मिल सकेगा.
बताया जा रहा है कि तीन साल के अंदर फिल्म सिटी में फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
बता दें कि फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे यीडा के सेक्टर-21 में किया जाएगा.
एक हजार एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है.
इन AI काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.