आज से करीब 15 साल पहले जब GIP Mall बन कर तैयार हुआ था, तो लोगों की हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा था.
GIP Mall में शॉपिंग से लेकर रेस्त्रां, फूड कोर्ट्स और मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. मूवी देखने के लिए भी मॉल में भारी भीज नजर आती है.
GIP मॉल बिकाऊ है यह बात तो हम सभी बहुत पहले से सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे कौन और कितने रुपयों में खरीद रहा है.
दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े और नामी मॉल में से एक GIP मॉल डीएस ग्रुप खरीद सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक 'द ग्रेट इंडिया पैलेस' GIP मॉल को रजनीगंधा पान मसाला और कैच मसाले जैसे समूह खरीदने के इच्छुक हैं.
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक जीआईपी मॉल का सौदा लगभग 2000 करोड़ रुपए में हो सकता है.
आपको बता दें कि जीआईपी मॉल का पूरा कॉम्प्लेक्स करीब 147 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें माल्स के साथ-साथ कई सारी जगह खाली पड़ी है.
जीआईपी मॉल को अप्पू घर ग्रुप और युनिटेक ग्रुप ने मिलकर बनाया था. वहीं सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मॉल की बिक्री 1000 करोड़ केकर्ज की वजह से हो रही है.